बॉस ने एक चुलबुली, निहायत ही खूबसूरत सेक्रेटरी को काम पर रखा.. लेकिन 10 दिन बाद ही 27वें माले से कूद कर बॉस ने आत्महत्या कर ली!! इंस्पेक्टर :-कमरे में उस वक़्त कौन मौज़ूद था ? सेक्रेटरी:- जी,… मैं थी! इंस्पेक्टर :- आख़िर हुआ क्या? उसने ख़ुदकुशी क्यूँ की? सेक्रेटरी:- वह बहुत अच्छे इंसान थे, एक दिन उन्होंने मुझे 2 लाख रुपये का ड्रेस उपहार में दिया .. फिर एक दिन उन्होंने मुझे 15 लाख की कीमत वाला हीरों का हार खरीद कर दिया . परसों ही वह मेरे लिए 5 लाख की हीरे की अंगूठी ले कर आए थे.. यह रही मेरी उंगली में.. इंस्पेक्टर :- फिर? सेक्रेटरी:- आज उन्होनें मुझे शादी के लिए प्रपोज किया.. इंस्पेक्टर :- तो? सेक्रेटरी:- तभी मेरे पापा का फोन आया, मैंने कहा :- आप यहाँ होते तो देखते मेरे बॅस मुझे कितना प्यार करते हैं, आप तो हमेशा बस यही कहते हो, पप्पू बेटा लड़की बनकर मत घूमा कर। . . शिक्षा :- Market में पैसा लगाने से पहले Product की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।
Lalu ji ek mahina obama ke pas se engish ki training lekar vaps aaye ek din unhe ek call aaya. lalu ji bole "Who is speaking?". jawab aaya "Hum Sasura Obama bol raha hun".
Comments
Post a Comment